बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की दी सलाह-प्रभारी चिकित्सा अधिकारी
भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के मई हर्दोपटटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 130 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं दी गईं। मई हर्दोपटटी प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजीत भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में गरीब मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है। इसमें कुल 130 मरीज का इलाज किया गया। इसमें पुरुष व महिला और बच्चे शामिल रहे। बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई।