“पूर्वांचल लाईफ” मो0 अरशद
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बाला साहब देवरस मूल्यांकन केंद्र का परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मूल्यांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने मूल्यांकन व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन भी किया और शिक्षकों से भी मिले। किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और साफ सुतरी मूल्यांकन के लिए उन्होंने निर्देश दिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित शिक्षक एशोसियेशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह, महामंत्री डॉ नीलेश सिंह, उपाध्यक्ष डॉ अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ संजीव सिंह ने मूल्यांकन का निरीक्षण कर शिक्षकों से मिले। उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने मूल्यांकन के जिम्मेदारों से कहा कि शिक्षकों को मौसम के हिसाब से नाश्ता चाय वगैरह सही समय पर उपलब्ध कराया जाए। टॉयलेट शौचालय साफ सुथरा रखा जाए।मूल्यांकन के दौरान डीसी ब्लोअर की व्यवस्था भी शिक्षकों के लिए की जाए। शिक्षकों के किसी प्रकार की अशुविधा ना हो। इस दौरान ऐसोसिएसन टीम ने परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह से वार्ता की मागो को रखा। परीक्षा नियंत्रक ने शिक्षक सुविधा एवं व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न होने का आश्वासन दिया।