संवाददाता -आनन्द कुमार
जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत तराव गांव में बड़े ही धूमधाम से संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती गोविंद कुमार के देख रेख में मनाई गई। मुख्य अतिथि समाज सेवी अरुण कुमार ने मैके पर पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अरुन ने कहा उनकी शिक्षा हमें समाज में समानता प्रेम भक्ति और सादगी के महत्व सिखाती हैं। मौके पर उपस्थित कौशल, राज जैसवार, बादल, निसू, सत्यम, रतन, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।