चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाये पुलिस : इंदु सिंह

Share

व्यापारियों की सुरक्षा के लिए एसपी से मिलने का दिया भरोसा

ऑनलाइन कारोबार पर लगाए अंकुश नहीं तो व्यापारी होंगे बर्बाद

रिपोर्ट: मोहम्मद अरशद/पूर्वांचल लाइफ

जौनपुर। खेतासराय जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगना चाहिए। व्यापारी कोई भी हो छोटा या बड़ा। उसके रोजगार, कारोबार, सम्मान की सुरक्षा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। वह बुधवार की देर शाम नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के केंद्रीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नगर में चोरी की बढ़ती वारदातों को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि गौराबादशाहपुर, खेतासराय, मड़ियाहूं, मछलीशहर समेत कुछ प्रमुख बाजार हैं। जहां दर्जन भर चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है। खेतासराय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुलशन मार्केट में संजय गुप्ता की दुकान में दो दिन पूर्व हुई चोरी का ज़िक्र किया तो जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने भरोसा दिया कि मैं व्यापारी हित और उसकी सुरक्षा के लिए बहुत जल्द पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र दिया जाएगा। जिसमें सभी चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग प्रमुख होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कारोबार से प्रदेश का पूरा व्यापारी समाज प्रभावित है। लाखों रुपए लगाकर प्रतिष्ठान खोलने वाले व्यापारी दिनभर बैठे रहते हैं। सरकार को इस पर पूरी तरह से नकेल लगाना चाहिए, नहीं तो एक दिन ऐसा आएगा कि सारे व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे। सरकार को व्यापारियों की सुरक्षा सम्मान के लिए खुलकर बोलने की जरूरत है। क्योंकि व्यापारी वर्ग ही मौजूदा सरकार का सबसे मजबूत स्तंभ है। इसके पहले खेतासराय नगर में आगमन पर नगर उद्योग व्यापार मंडल के खेतासराय अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा नेता भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद पांडेय,महामंत्री मुनव्वर अली, दिब्यम विश्वकर्मा अन्य बुके देकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!