जौनपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के तत्वावधान में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मन देश को परास्त कर भारत की अस्मिता की रक्षा की थी। यह दिन हमारे गौरव और शौर्य का प्रतीक है। यदि भविष्य में कोई राष्ट्र भारत की ओर बुरी नजर डालेगा, तो हमारे सैनिक फिर से उसे करारा जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान की बदौलत आज हमारा देश सुरक्षित है। देश की सुरक्षा सिर्फ सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों को भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए।