सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी के द्वारा भाषण कला विषय पर प्रशिक्षण सत्र एवं कार्यशाला का आयोजन संपन्न

Share

जौनपुर। शाहगंज नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की ओर से बुधवार रात प्रभावी भाषण कला विषय पर प्रशिक्षण सत्र एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र में जेसी सदस्यों को भाषण देने की कला और उसके तकनीकी पक्ष के बारे में जानकारी मिली। आखिरी में आउटपुट सेशन में जेसी सदस्यों की बेहतर प्रस्तुति देखने को मिली। अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीआई का मकसद युवाओं के व्यक्तित्व का विकास करना है। इस कड़ी में सार्वजनिक रूप से बोलने और भाषण देने की कला का विकास होना बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार रात प्रभावी भाषण कला प्रशिक्षण सत्र आयोजित हुआ। जेसीआई के मंडल प्रशिक्षक रविकान्त जायसवाल ने जेसी सदस्यों को विभिन्न तरीकों से बेहतर भाषण देने की तकनीक बताई और जरूरी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रोता पर सबसे ज्यादा असर आपकी बॉडी लैंग्वेज का पड़ता है, इस दौरान एक्टिविटी के माध्यम से भी जेसी सदस्यों की भाषण कला को निखारा गया।

इस मौके पर मंच पर जाने का तरीका, माइक पकड़ने की तकनीक, खड़े होने का तरीका, वॉइस मॉड्यूलेशन, भाषण सामग्री को तैयार करने की तकनीक पर विस्तार से चर्चा हुई। अंत में सभी प्रशिक्षुओं ने आउटपुट सेशन में अपनी प्रस्तुति दी, जिसका मूल्यांकन भी किया गया। बबीता अग्रहरि और सुजल मोदनवाल को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी चुना गया, कार्यक्रम संयोजक आशीष सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रशिक्षण सत्र में पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, सौरभ सेठ, राम अवतार अग्रहरि, सचिव आदित्य अग्रहरि, वीरेंद्र जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, देवी प्रसाद चौरसिया, मनीष बरनवाल, सुशील मोदनवाल, रवि अग्रहरि, आशीष प्रीतम, दीपक सिंह, उत्कर्ष मिश्रा, रमन मिश्रा, अर्पित, आयुष, अमन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!