जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 284/2024 धारा-191(2), 191(3), 190, 103ए, 109(3)5, 352, 61(2) बीएनएस थाना सरायख्वाजा जौनपुर में वाछिंत अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कयार स्थित झुन्नर राजभर के कटरे से हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त-
1.राकेश राजभर पुत्र रामचन्दर राजभर निवासी ग्राम कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
2.झुन्नर राजभर पुत्र भग्गल राजभर निवासी ग्राम कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-284/2024 धारा-191(2), 191(3), 190, 103ए, 109(3)5, 352, 61(2) बीएनएस थाना सरायख्वाजा जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
थानाध्यक्ष राजनरायण चौरसिया थाना सरायख्वाजा, का0 अंगद बाबू थाना सरायख्वाजा, का0 संदीप पटेल थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।