कमेटी के अध्यक्ष युवा समाज सेवा मनीष सिंह की देख रेख में चल रहा हैं भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता
पूर्वांचल लाइफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज नगर के स्टार स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा भव्य फुटबाल टूर्नामेंट श्रीरामलीला मैदान शाहगंज में चल रहा हैं। जिसमें दूसरे दिन विशिष्ट अतिथियों मे डॉ .सरफुद्दीन आज़मी, अरशद भाई समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष, चंदन जायसवाल जौनपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष आदि अतिथियों का शाहगंज स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष युवा समाजसेवी मनीष सिंह माला पहनाकर स्वागत किया। रामलीला मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट मे पहला मैच गोरखपुर व अकबर पुर के बीच खेला गया, इसमें गोरखपुर ने अकबरपुर को 2_0 से हराया दूसरा मैच देवरिया और शाहगंज बीच समाचार लिखे जाने तक चलता रहा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर चलती रही दर्शक मैच देखने केलिए पूरे समय तक मुस्तैदी से डेट रहे।रेफरी की भूमिका में दिलवर हुसैन, नसीम अहमद, गुड्डू अहमद, नजर आए कमेंट्री अमेर सैंडी ने की। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से गौस सरवर खान, फिरोज खान, पत्रकार मो. कासम उर्फ मन्नू भाई, दिलावर भाई मोहम्मद, राजू, सभासद गणेश चौहान, विवेक गुप्ता के साथ ही ज्ञान सोनकर, बाबर खान आरिफ खान लक्कड़ सिंह मास्टर बंसराज काका आदि कार्यकर्ता ने मुख्य रूप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे।