शिविर में स्नानार्थी दर्शानार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई
जौनपुर/शाहगंज। महाकुंभ जाने वाले और वहां से लौट रहे स्नानार्थियों के लिए शाहगंज में भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को महाकुंभ स्नानार्थी शिविर लगाया गया। शिविर में स्नानार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया गया और स्नानार्थियों को जरूरी दवाएं दी गईं। नगर के खुटहन प्रयागराज रोड पर भाजपा नगर मंडल की ओर से लगाए गए शिविर में हजारों स्नानार्थियों ने भोजन किया। मंडल अध्यक्ष चिंताहरण शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में जा रहे और लौट रहे स्नानार्थियों की सेवा के लिए यह विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में भोजन और पानी की व्यवस्था की गई। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष धीरज पाटिल ने बताया कि स्नानार्थियों के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखते हुए शिविर में चिकित्सा टीम भी शामिल की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से आई टीम ने स्नानार्थियों को जरूरी दवाएं दीं। इस मौके पर कालीचरण जायसवाल, रामजी यादव, ओम चौरसिया, मुस्तकीम अहमद, सुधीर गुप्ता समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी।