24 घंटे में खेतासराय पुलिस ने किया मोबाइल छिनैती कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने तेज़ी और सक्रियता का परिचय देते हुए मोबाइल छिनैती की घटना का महज 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से घटना में छिनी गई मोबाइल फोन, अन्य पांच मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

मामला थाना खेतासराय क्षेत्र के ग्राम मानीकला का है, जहाँ 22 अक्टूबर 2025 को मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने एक महिला से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। इस सम्बन्ध में थाना खेतासराय पर मुकदमा संख्या 223/2025 धारा 304(2) बीएनएस दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर 23 अक्टूबर को मानीकला हॉल्ट से लगभग 150 मीटर पहले छापेमारी करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई और सभी को न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

1.राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय, जौनपुर
2.विकास पुत्र रामजियावन निवासी मवई थाना खेतासराय, जौनपुर
3.साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी मवई थाना खेतासराय, जौनपुर

बरामदगी:

घटना में छिनी गई इंटेल कंपनी की मोबाइल फोन

पांच अन्य मोबाइल

एक मोटरसाइकिल संख्या UP62AR 5339

वादिनी का आधार कार्ड

गिरफ्तारी टीम:
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव तथा कांस्टेबल प्रमोद यादव एवं विनय यादव की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त व चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

“खेतासराय पुलिस की बड़ी सफलता: मोबाइल छिनैती का 24 घंटे में खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!