नारी की सामाजिक स्थिति विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन

Share

जौनपुर। बदलापुर के सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देश में मिशन शक्ति फेज 5 और महिला अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नारी की सामाजिक स्थिति विषय पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन डॉo पूनम श्रीवास्तव मिशन शक्ति संयोजक द्वारा किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह के निर्देशन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर डॉ.कर्मचन्द यादव, डॉ.अपर्णा सिंह, डॉ.रागिनी सिंह, डॉ.रेखा मिश्रा के नेतृत्व में छात्र एवं छात्राओं द्वारा महिला शशक्ति करण के उपलक्ष्य में महिलाओं की शिक्षा, रहन-सहन,भेद – भाव, विचारों पर चर्चा कर उन्हें सदा ही अपने प्रति अग्रसर रहने और समाज की गतिविधियों को बदलते हुए एक वरिष्ठ नागरिक होकर हमेशा आगे बढ़ने और एक ऊंचाई हासिल करने की बात रखी गई। जिसमें उपस्थित छात्र प्रियांशु दुबे, गौरव, श्रेया, पूजा, रोली तथा अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका सक्रिय ओजस्वी वक्ता के रूप में छात्रों ने अपने विचारों को सबके सामने रखा, कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति वालंटियर काजल उपाध्याय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!