वृद्धों के इलाज हेतु ग्राम प्रधान ने दी आर्थिक सहायता

Share

कोतवाल ने जरूरतमंदों को वितरित किया सहायता राशि

जौनपुर। केराकत समाज सेवा और जनकल्याण की मिसाल पेश करते हुए ग्राम बसगीत के ग्राम प्रधान एवं धर्मा इंजीनियरिंग ग्रुप के चेयरमैन राम प्रसाद यादव उर्फ़ गुड्डू ने गुरुवार को एक सादे समारोह में गांव के 65 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को दवा और इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। ग्राम प्रधान द्वारा गांव के 30 वृद्धों को 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई, जिससे वे अपने इलाज और दवा का प्रबंध कर सकें। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने जरूरतमंद बुजुर्गों को सहायता राशि वितरित की। इस दौरान ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव उर्फ़ गुड्डू ने कहा बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं। उनका सम्मान और देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जब तक संभव होगा, मैं अपने गांव के लोगों की हरसंभव मदद करता रहूंगा।” गांव के लोगों ने इस सराहनीय प्रयास के लिए प्रधान का आभार व्यक्त किया और इसे सामाजिक सेवा का अनुकरणीय उदाहरण बताया। इस पहल से गांव में सहयोग, सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश फैला है। इस अवसर पर जयप्रकाश यादव, मुन्ना यादव, डब्बू सिंह, विजय बहादुर यादव, झुल्लन सरोज, संजय यादव, बेचन सरोज, रामधनी सरोज, रामबलि सरोज सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!