सोनम वर्मा का गाना ‘जमाना फैन हो जाई’ हुआ वायरल, पार किया एक मिलियन व्यूज प्लस

Share

म्यूजिक वर्ल्ड की पॉपुलर सिंगर सोनम वर्मा की मधुर आवाज में गाया हुआ फुल टू धमाल गाना ‘जमाना फैन हो जाई’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है। मस्ती और धमाल से भरपूर इस सांग ने एक मिलियन व्यूज यूट्यूब चैनल पर पार कर लिया है। यानि कि यह गाना एक मिलियन क्लब में शामिल हो गया है, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। फेमस सिंगर सोनम वर्मा अपनी मधुर आवाज में ये गीत गाकर सबका मन मोह रही हैं। अपनी सुरीली स्वर से महफ़िल में शमाँ बाँधने का काम किया है। इस गाने में उन्होंने अपनी मनमोहक आवाज का जादू चलाकर सबका दिल जीत लिया है। इस गीत के गीतकार कपिल देव प्रजापति हैं। संगीतकार शिबू देब हैं। परिकल्पना संजय लालटन (सरगम) ने किया है। यह सांग हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने से सभी ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट हो रहा है। यह सांग सुन व देखकर हर कोई मस्त मगन हो रहे हैं और लोग मस्ती में झूम रहे हैं। यही वजह है कि इस गाने को भरपूर प्यार मिल रहा है।
इस गाने को लेकर सिंगर सोनम वर्मा ने कहा कि ‘यह गाना मस्ती से भरपूर है, जिसमें भरपूर मस्ती दिख रही है। ऐसा मजेदार गाना गा करके मुझे बहुत खुशी मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरी आवाज में रिलीज हुआ यह गाना बहुत ही मजेदार है। इस गाने को गाते समय मुझे एक अलग ही फीलिंग आ रही थी। इस गाने की बेहतरीन परिकल्पना करने के लिए संजय लालटन ‘सरगम’ को तहेदिल से थैंक्यू कहती हूं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!