मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, पुलिस जाँच में जुटी
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के सीडा सतहरिया स्थित इकरा बफिंग फैक्ट्री में मनबढ़ दबंगों ने घुसकर जमकर मचाया उत्पात और वहाँ के कर्मचारियों से की मारपीट। दबंगों ने बफिंग फैक्ट्री के कर्मचारियों को जमकर पिटा, फैक्ट्री के कर्मचारियों से दबंगों द्वारा मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद। बता दें कि फैक्ट्री में कूकर की बफिंग (पॉलिश) का काम होता है। जहां बीती रात कुछ बदमाश वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए कर्मचारियों पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ भी की और धमकी देते हुए फरार हो गए। वही घायल कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद फैक्ट्री स्वामी ने उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिलहाल फैक्ट्री स्वामी ने तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी।