जौनपुर। अक्षयवर तिवारी “प्रधानाचार्य” इण्टर कॉलेज नेवढ़िया के पिता श्रीनाथ तिवारी का अल्प बिमारी के कारण 5 जनवरी दोपहर 1 बजे दुखद निधन हो गया। 90 वर्ष से ज्यादा की आयु पूरी कर भगवद चरणों में अपने शरीर का परित्याग किया। वे बेहद धार्मिक एवं दयालु प्रवृत्ति के थे। जिनका सबके साथ पितवत् व्यवहार करते थे। यही कारण है कि उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव का माहौल वेदना से भर गया। वह अपने पीछे बेटी- बेटा, नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
इण्टर कॉलेज प्रधानाचार्य के पिता का हुआ निधन
