“पूर्वांचल लाईफ” पकंज तिवारी
जौनपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले जनपद के केराकत विधानसभा में भाजपा संयोजक, मंडल व मोर्चा अध्यक्षों ने झाड़ू लेकर आस पास के मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलवाया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया गया था। जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर भाजपा श्रीप्रकाश पाण्डेय ने केराकत के अमिहित में प्राचीन दुर्गा मंदिर के इर्द गिर्द एवं परिसर की साफ सफाई की।इस दौरान उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह अभूतपूर्व उत्सव है, अक्षत वितरण द्वारा सबको श्री राम उत्सव में शामिल होने का न्योता दें दिया है हम सबने। माननीय मुख्यमंत्री जी के मंसानुसार पूरे प्रदेश में उत्सव मने इसके लिए यह साफ सफाई हो रहीं। श्री पाण्डेय ने कहा कि सोमवार 22 जनवरी के लिए हर गांव और हर घर कि तैयारियां उसी अनुरूप हो रहीं। हमारा यह प्रयास है कि केराकत मंडल में श्रीराम उत्सव पर हर घर, देव मंदिर पर दीपोत्सव मने। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष केराकत संजय सिंह, मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ पंकज कुमार मिश्रा समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उधर पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने भी ऋषि यमदग्नी के पैतृक गांव जमैथा के आश्रम एवं मंदिर के इर्द गिर्द झाड़ू लगाया। उनके केराकत मिडिया प्रभारी गौतम मिश्र गोलू ने बताया कि इस दौरान जनपद में सभी भवनों और देवालयों की साज-सज्जा के लिए लोगो से आग्रह किया गया है ताकि प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को और भव्य स्वरूप दिया जा सके।