किसी का दरवाजा पीटा तो किसी की तोड़ी खिड़की, शोर मचाने पर परिसर में खड़ी वाहनों को भी किया छतिग्रस्त
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के आवासीय परिसर में 10 फरवरी 2025 की रात 02:50 बजे घुसे अराजकतत्व ने जिला चिकित्सालय में स्थित सरकारी आवासीय परिसर में रह रहे कर्मियों में किसी का दरवाजा पीटा तो किसी की तोड़ा खिड़की, जब आवासीय परिसर में रह रहे लोगों ने शोर मचाया तो उक्त अराजकतत्व ने परिसर में खड़ी वाहनों में एक कार के शीशे को ईट मारकर छतिग्रस्त कर दिया। जिसकी सूचना स्थानीय कोतवाली थाना के भण्डारी पुलिस चौकी को दी गई। देर रात इस तरह की घटित घटना से सरकारी अस्पताल के आवास में रह रहे कर्मी काफी डरे व भयभीत होकर अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिसके सम्बन्ध में परिसर में रह रहे लोगों ने चिकित्सालय में सुरक्षित वा भय मुक्त होकर कार्य करने हेतु जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कृष्ण कुमार राय को प्रार्थना पत्र सौपा हैं।
वही चिकित्सालय में स्थित सरकारी परिसर में रह रहे एक कर्मी ने यह भी बताया हैं कि जब से नये आवास निर्माण के लिए पूराने जर्जर भवन को तोड़ा गया है तब से उक्त परिसर में बाहरी कुछ लोग अपने वाहन को खड़ा करने लगे हैं जिसके कारण आए दिन आवासीय परिसर में बाहरी लोगों का नित्य आना जाना लगा रहता है।