सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

Share

घर से आजमगढ़ जाते समय हुआ सड़क हादसा

बिंद्राबाज़ार। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पहिलेपुर मोड़ पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र रानीपुर रजमो गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिसमें नसीम 50 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन निवासी नरवल केराकत जौनपुर व रूबी 45 वर्ष पत्नी नसीम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य मुहम्मदपुर ले गई, जहां डॉक्टरों ने नसीम को मृत घोषित कर दिया और रुबी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के नरवल केराकत गांव निवासी नसीम 50 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन अपनी पत्नी रूबी 45 वर्ष के साथ केराकत से आजमगढ़ आवश्यक कार्य से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो के पास पहुंचे थे, कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सवार नसीम पुलिया से टकरा गई और पति-पत्नी दोनों रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने नसीम को मृत घोषित कर दिया और रूबी की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक नसीम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!