आस-पास की दुकान में आग लगते लगते बची
संवाददाता “पंकज जयसवाल”
जौनपुर। शाहगंज नगर स्थित श्रीरामपुर रोड पर दोना पत्तल के गोदाम में लगी आग में हजारों का सामान जलकर हुआ खाक। गोदाम में लगी आग से अगल बगल की दुकान में आग लगते लगते बाल बाल बची। यदि गोदाम में लगी आग अगल बगल के दुकानों में आग लग जाती तो लाखों का सामान जल के खाक हो जाता। मोहल्ला श्रीरामपुर रोड स्थित मकसूद अहमद उर्फ मंसूर अहमद का दोना पत्तल आदि सामानों के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के वजह से ढाई बजे रात को अचानक आग लग गई। आस पास के लोगों ने लोगों देखा तो दुकानदार को सूचना दिया, जिस पर मोहल्ले वालों ने बड़ी मसक्कत के बाद ऊपर बने गोदाम मे आज पर काबू पाया मगर तब तक गोदाम का सारा सामान जल कर खाक हो गया। गलिमत रही कि अगल बगल की दुकान में आग लगते बाल बाल बची जिससे लाखों का सामान सुरक्षित बच गया।