पुलिस ने साइबर फ्रॉड हुए 55600/- रुपये पीड़ित को कराया वापस

Share

आजमगढ़/बिंद्राबाज़ार। गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क टीम के उप निरीक्षक विपिन कुमार द्विवेदी व कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप कुमार गुप्ता, शोयब व महिला आरक्षी रोशनी सिंह ने साइबर फ्रॉड हुए 55600/- रुपये पीड़ित महताब को वापस कराया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव निवासी महताब आलम पुत्र फकरे आलम के खाते से बिना जानकारी हुए 55600/- रुपये 03 अगस्त 2024 को फ्रॉड हो गया था! पीड़ित द्वारा गंभीरपुर पुलिस को दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र पर शिकायत दर्ज करके साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक विपिन कुमार द्विवेदी जांच में जुट गए थे। शुक्रवार को पीड़ित महताब आलम को गंभीरपुर पुलिस ने फ्रॉड हुए 55600/- रुपये को वापस करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!