ऐतिहासिक 144 वर्षों के बाद लगे महाकुंभ का हिस्सा बनी संस्कार भारतीय शाहगंज परिवार

Share

पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज पवित्र पावन धरती प्रयागराज पर 144 साल बाद लगने वाले ऐतिहासिक महाकुंभ की यात्रा पर शाहगंज से संस्कार भारती परिवार के कुल ६२ सदस्यों ने तड़के सुबह ०४:०० बजे श्रीराम लीला भवन चौराहे से बस द्वारा अपनी यात्रा को प्रारंभ कर मेले के विभिन्न अखाड़ों और साधु संतों का दर्शन करते हुए विभिन्न सेक्टरों १८,१९,२०,२१,के माध्यम से संगम स्नान कर पुण्य के भागी बने और ऐतिहासिक लेटे हनुमान जी, अक्षयवट, नागवासुकी, डिजिटल कुंभ कैम्प सहित विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया तथा नौका विहार का आनंद लिया और विभिन्न साधु संतों का दर्शन, पूजन कर आशीर्वाद भी प्राप्त कर पुण्य के भागी बने। कार्यक्रम की रूपरेखा संस्कार भारती के अध्यक्ष रचित चौरसिया के दिशा निर्देशन को प्राप्त करती हुई कार्यक्रम के संयोजक सर्वेश चौरसिया के द्वारा संपन्न हुई। यात्रा में मुख्य रूप से महामंत्री राजकुमार कसेरा, कोषाध्यक्ष प्रवीण बरनवाल, अमलेंद्र गुप्ता, अनुपमा अग्रहरि, नीतू मिश्रा, देवेश जायसवाल, विजय अग्रहरी, रामपलट, शुभम केसरी, संतोष सेठ, वीरेंद्र वीरू, श्रवण, अनूप, सुशील सेठ, दीपक सिंह, गौरव गुप्ता आदि सभी परिवार के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!