शांति शिक्षण संस्थान शिशु एवं बालिका विद्यालय में हुआ झंडारोहण कार्यक्रम

Share

पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर बाजार में शांति शिक्षण संस्थान शिशु एवं बालिका विद्यालय में मुख्य अतिथि अधिवक्ता पद्माकर उपाध्याय और प्रभाकर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस पर ध्वजा फहराया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता पद्माकर उपाध्याय और प्रभाकर उपाध्याय समाजसेवी द्वारा विद्यालय के विकास के लिए विद्यालय में अपने निजी धन से एक कमरा बनाने की घोषणा किए और साथ ही साथ भरोसा दिए की हम हर संभव विद्यालय के विकास में सहयोग करते रहेंगे। तथा उन्होंने देश की आजादी में अपने जान की आहूति देने वाले क्रांतिकारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें भांगड़ा, कव्वाली,
हास्य नृत्य, बालिका शिक्षा के प्रति प्रेरित किया, और जागरूक किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुजीत वर्मा अधिवक्ता ने छात्रों की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा की। विद्यालय के संरक्षक ने छेदीलाल वर्मा सभासद ने कहा कि विद्यालय और पेड़ का नीव रखकर सीचना सबसे बड़ा पुण्य कार्य होता है। समारोह में मुख्य रूप से अतिथि हाजी मोहम्मद इसरार, मोहम्मद समद व पूर्व प्रधान शिवप्रसाद कनौजिया रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता अविरल सिंह, अर्जुन यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, बृजेश अग्रहरी, रितेश कुमार अग्रहरि, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद आजाद, रोहित मोदनवाल और विद्यालय के शिक्षक बी डी यादव, मोहम्मद मुर्तजा,व्यवस्थापक रामहित प्रजापति शिक्षिका गुंजा पांडेय नेहा चौरसिया, रीना मौर्य, काजल यादव अन्य उपस्थित रहे। संरक्षक छेदीलाल वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रबन्धक पत्रकार सुजीत वर्मा एडवोकेट ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!