जौनपुर। बुधवार का दिन बीतने के बाद गुरूवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला है। गुरूवार की सुबह अचानक छाए बादल और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा बांदी से जनपदवासियों को तपती गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप ने लोगों का बुरा हाल कर दिया था। पारा 46 सेल्सियस डिग्री के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। गुरूवार की सुबह घने बादल की चादर ने सूरज से निकल रही आग को ढक दिया और तेज हवाओं के साथ साथ हल्की बूंदा बांदी से पारा 39 सेल्सियस डिग्री तक लुढक गया। जिससे लोगों को मिली गर्मी से राहत।
बदला मौसम का रुख, तपती गर्मी से लोगों को राहत
