पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर के ताइक्वांडो कोच अश्विन पांडेय व शिवानी पांडेय को स्वामी विवेकानंद यूथ आईकॉनिक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की तरफ से दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में 12 जनवरी को मुख्य अतिथि योगाभ्यास आश्रम ट्रस्ट के प्रधान योगाचार्य स्वामी अमित देव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मिला। विद्यालय में लौटने पर ताइक्वांडो के दोनों कोच का प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने स्वागत किया।उन्होंने कहा कि यह विद्यालय परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के होनहार युवाओं के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से क्षेत्र का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों के नेतृत्व, अथक परिश्रम, समर्पण और कार्य में गहरी रुचि का प्रमाण है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।