पूर्वांचल लाइफ जौनपुर
जौनपुर। शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विवेकानंद तिराहे के समीप हनुमान मंदिर के पास खुले नाले में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित विवेकानंद तिराहे के समीप हनुमान मंदिर के बगल में धारिक सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। शुक्रवार की सुबह आठ बजे के करीब 45 वर्षीय मीना देवी पत्नी घूरहू झोपड़ी से निकल कर बाहर गयी। जब बहुत देर हो गया तो परिवार के लोग खोजने लगे तो देखा कि पीछे खुले हुए नाले में गिरी हुई थी। परिजनों ने आनन-फानन में निकल कर एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक के चार बच्चे हैं।