स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य एक बेहतर और मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना होता है – राकेश “सह प्रान्त कार्यवाह”

Share

भारत माता की जय के उद्देश्य से ही सभी कार्य किए जाते हैं – डॉ राकेश “सह प्रान्त कार्यवाह”

जौनपुर! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विचार परिवार मिलन शाखा का वार्षिकोत्सव रविवार को नगर के तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया! कार्यक्रम में आरएसएस की विभिन्न अनुषागिक संगठनों के स्वयंसेवक आए! आज के कार्यक्रम में मंच पर डॉ राकेश सह प्रान्त कार्यवाह, जिला संघ चालक डॉ सुभाष रहे! कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया! इस दौरान सभी स्वयंसेवक अपने पूरे गणवेश में उपस्थित रहे! स्वयंसेवकों ने व्यायाम योग, आसन, सामूहिक समता, तिष्ठयोग, सुभाषित, गणगीत का सामूहिक प्रदर्शन किया! विचार परिवार मिलन शाखा को संबोधित करते हुए डॉ राकेश सह प्रान्त कार्यवाह ने स्वयंसेवकों के गुणों के बारे में बताया तथा बताया कि हम सभी स्वयंसेवक भारत को पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन करने के लिए कार्य करते है! शाखा के द्वारा ऐसे स्वयंसेवकों का निर्माण किया जाता है जो शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक, नैतिक रूप से मजबूत होते हैं तथा देश में अलग-अलग क्षेत्र में काम करते हुए भारत को आगे ले जाने के लिए सदैव तत्पर रहते है! हम सभी एक दूसरे का सहोदर भाई मानते देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रख सकते हैं! इस प्रकार एक भारत और श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा! अच्छे नागरिक बनने के सभी गुण प्रत्येक व्यक्ति के अंदर संघ की शाखा में आने के बाद ही धीरे-धीरे स्वतः परिलक्षित होने लगते हैं! भारत माता की जय के उद्देश्य से ही सभी कार्य किए जाते हैं! शाखा में आने वाला प्रत्येक स्वयंसेवक भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होता है जिससे राष्ट्र की पहचान हमेशा वैश्विक स्तर पर बनी रहे! स्वयंसेवक खुद अपने आसपास एक बेहतर नागरिक का फर्ज निभाते हुए समाज में सामाजिक समरसता एकता और भाईचारे का संदेश देता है साथ ही एक दूसरे की मदद करने के लिए हर पल हर क्षण तैयार रहता है! स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य एक बेहतर और मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना होता है! इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सतीश सिंह रघुवंशी, रामचंद्र, शिव प्रकाश, श्रीमान अजीत, रजत, वीरेंद्र प्रताप, डॉ उदय, अमित निगम, ब्रह्ममेश शुक्ला, ज्ञानेंद्र दुबे, विमल सिंह, दीपक श्रीवास्तव, भूपेंद्र, डॉ अंजना श्रीवास्तव, विकाश मौर्य विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक तथा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!