पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जुआरियों से 21 हजार व ताश की गड्डी बरामद
जौनपुर। खेतासराय स्थानीय थाना अंतर्गत ईदगाह के पीछे बबुरानी के पास जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने गुरुवार देर शाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से मालफड़ 21 हजार रुपए और जामातलाशी के 72 सौ रुपये नगद, ताश की गड्डी व तीन मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआड़ियों में जबरदस्त हड़कंप है। एसपी डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जिले में जुआ और सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान तेज़ हो गया है। जिसके अनुपालन में खेतासराय पुलिस ने मुखबिरों की मदद से ईदगाह के पीछे बबुरानी के पास जुआ खेल रहे पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जुआरियों में रवि कुमार पुत्र प्रेमचन्द निवासी पुरानी चौक थाना शाहगंज, जुग्गू पुत्र रशीद निवासी पट्टीनरेन्द्रपुर थाना सरपतहां, बृजेश मौर्य पुत्र रामनयन मौर्य निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय पुत्र निर्मलबाबू निवासी वभनौटी, गंगेश्वर प्रसाद पाण्डेय पुत्र निर्मल बाबू निवासी वभनौटी, वीरेन्द्र पाण्डेय उर्फ बुच्ची पंडित पुत्र स्व0 जगदीश पाण्डेय निवासी बभनौटी थाना खेतासराय शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, का. शुभम त्यागी, बृकेश कुमार यादव, दिनेश यादव, संदीप कुमार सिंह अन्य लोगों रहे।