पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज पैसा वहां चीज है जो खून के रिश्ते में भी दीवार खड़ा कर देती है और ओर एक दूसरे के खून के प्यासे बन जाते है कुछ ऐसा ही मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौड़ियां निवासी रीता पत्नी सोबित लाल ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 2021 में अपने सगे भाई साहदुर पुत्र हरखू निवासी पूरे आजम पटखौली थाना शाहगंज को एक एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल एवं टीवी गवाहों के समक्ष इस आधार पे दिया था कि वह छ माह बाद प्राथी की लड़की की शादी में नया मोटर साइकिल और टीवी देने का लिखित समझौता हुआ था छ माह बीतने के बाद प्रार्थनी रीता अपने सगे भाई से जब कहा तो उसका भाई गाली गलौज देते हुए बुरी तरह मारा पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है। पीड़िता ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है