पूर्वांचल लाइफ/अमित तिवारी
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत 35 वर्षीय जनरल स्टोर व्यवसायी असलम की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल! मंगलवार शाम असलम अपनी पराउगंज बाजार स्थित किराने की दुकान से घर लौटे, उन्होंने परिजनों को बताया कि वह थोड़ी देर में वापस आएंगे। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए और उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन असलम का कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह थानागद्दी के पुराने तिराहे के पास स्थित खंडहर में उनकी क्षत-विक्षत लाश पाई गई। सूचना पर केराकत सीओ अजीत कुमार, कोतवाल अवनीश कुमार राय और चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। वहीं, खंडहर के पास से एक लावारिस बाइक बरामद हुई, जिसकी शिनाख़्त परिजनों ने असलम के रूप में किया।
मृतक के पिता ने बताया कि दो दिन पूर्व असलम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बाजार के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस नृशंस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश और भय व्याप्त है। स्थानीय लोग जल्द कार्रवाई और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।