शिक्षक दिवस पर विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया गया याद

Share

प्रयागराज (सोरांव)। प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. राममाया त्रिपाठी एवं शिक्षकों ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर की। इसके उपरांत देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति, महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उल्लासमय बना दिया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार एवं पुष्प भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रधानाध्यापिका डॉ. राममाया त्रिपाठी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं सुरेश कुमार तिवारी ने जीवन में नैतिक मूल्यों और मानवीय गुणों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य, रश्मि मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव, कहकशां परवीन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!