जौनपुर। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) गोरखनाथ पटेल के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरें पूरी तरह निराधार निकलीं। बीते दिन से एक कथित ट्रांसफर सूची तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें उनके नाम का उल्लेख किया गया था। इस फर्जी सूची ने शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी थी।
बीएसए गोरखनाथ पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का तबादला आदेश जारी नहीं किया गया है। वायरल सूची पूरी तरह से फर्जी है और इसे महज अफवाह फैलाने की नीयत से प्रसारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। फर्जी सूची तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है।
बीएसए ने कहा कि “अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगा सकते हैं।” उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वे केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं पर ही भरोसा करें।