पूर्वांचल लाइफ/आनंद कुमार
जौनपुर चन्दवक। डोभी क्षेत्र के बजरंगनगर हनुमान मंदिर परिसर में बुधवार की दोपहर बजरंग नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे दिनांक 11-12-2024 को सभी
व्यापारियों की बैठक बुलायी गयी। जिसमें व्यापार मंडल बैठक मे आय-व्यय के विषय मे वार्ता हुई, जो व्यापार मंडल का पैसा बचा है, बैंक मे अध्यक्ष और महामंत्री व कोषाध्यक्ष के नाम पर खाता खोला जाए, जिसे सर्व सहमत से पारित किया गया एवं
बाजार में अँधेरे से मुक्ति के लिए हाईस्ट्रीट लाइट लगवाने पर चर्चा की गई। अंत मे बैठक मे शोक सभा भी किया गया। जिसमे दशरथ जायसवाल की माताजी
प्रदीप विश्वकर्मा की माताजी व
नूरआलम के पिता जी का शोक सभा किया गया। इस कार्यक्रम मे उपस्थित अजय सिंह, संजय कुमार जायसवाल बच्चेलाल, मृत्युंजय विश्कर्मा, वीरेंद्र कुमार सिंह, विकास सिंह आशु, विजय यादव, राजेश कुमार यादव, कादिर शेख, अजय सिंह, डॉ धर्मराज, डॉ धर्मेंद्र कुमार, राहुल मौर्या, कृष्ण मोहन चौरसिया
पत्रकार आनन्द कुमार कार्यक्रम मे मौजूद रहे।