समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय तक पहुंच ही मानवाधिकार है : शेरबहादुर

Share

पूर्वांचल लाइफ जौनपुर

जौनपुर। बदलापुर महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सौहार्द और बंधुता मंच के सौजन्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे बंधुता मंच की साथी निर्मला गौतम ने महिलाओं के साथ हो रहे शारीरिक मानसिक और आर्थिक हिंसा के बारे में जागरूक किया और न्याय तक पहुंच हेतु घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, पास्को एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं संपत्ति के अधिकारों आदि जैसे कानूनों पर संवाद किया गया साथ ही साथ 112, 1076,1090,1098 आदि सुरक्षात्मक मोबाइल नंबरों के बारे में बताया तथा समावेशी फेलो शेरबहादुर ने विभिन्न गतिविधियों तथा खेल आदि के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों एवं मानवाधिकारों के बारे में विद्यालय की बालिकाओं तथा शिक्षिकाओं से विस्तृत चर्चा एवं संवाद किया और कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान एवं उनकी सुरक्षा तथा अवसरों एवं निर्णयों में भागीदार बनाना हमारा मौलिक कर्तव्य है। आगे उन्हें बताया गया कि किसी भी व्यक्ति का समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व तक पहुंच ही मानवाधिकार है। जिसके लिए हमे जागरूक होकर संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने की अति आवश्यकता है। विद्यालय की वार्डेन राधा यादव ने उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और अवसर प्रदान करने में जिस दिन पुरुष आगे आ जाएगा वह दिन दूर नहीं जब भारत एक समतावादी राष्ट्र कहलायेगा।

कार्यक्रम में शिक्षिका वंदना सिंह, कविता यादव, रीमा यादव, दीपशिखा सिंह, गुंजन गुप्ता, वीनस एवं सोमदत्त विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!