गोधन क्रांति की ओर बढ़ती संस्था “जीसीसीआई” द्वारा गौशालाओं की आत्मनिर्भरता और उनकी सफलता पर विशेष परिचर्चा कार्यक्रम 8 जनवरी को राजकोट में…

Share

“जीसीसीआई” द्वारा आयोजित होगा गौ संरक्षण पर राष्ट्रीय व्याख्यान – संत प्रमात्मानंद सरस्वतीजी महाराज करेंगे डायरेक्ट्री का लोकार्पण

विशेष आकर्षण:

  • 8 जनवरी को आयोजित होगा “गौ इकोनॉमिक्स” पर राष्ट्रीय व्याख्यान
  • “गौ इकोनॉमिक्स गौ टेक एक्सपो -2023 एक्सिबिसन डायरेक्ट्री” का लोकार्पण
  • मुख्य अतिथि होंगे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के संत प्रमात्मानंद सरस्वतीजी महाराज
  • देशभर के गौशाला प्रतिनिधि और पशु प्रेमी शामिल होंगे

केंद्र सरकार के द्वारा स्थापित राष्ट्रीय के कामधेनु आयोग के आर्किटेक्ट-प्रथम अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, डॉ वल्लभभाई कथीरिया के नेतृत्व में नव स्थापित अंतरराष्ट्रीय संस्था -“ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ काऊ बेस्ड इंडस्ट्रीज-जीसीसीआई” द्वारा गोधन क्रांति के सपने को साकार किया जा रहा है जो एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसकी सफलता चौका देने वाली है, क्योंकि राजकोट में आयोजित गोटेक एक्सपो 2023 में सैकड़ो गोबर गोमूत्र से संचालित उद्योग चलाने वाले एंटरप्रेन्योर शामिल होकर अपनी सफलताओं से सभी का मन मोह लिया था । गुणन वर्तमान में जीसीसीआई द्वारा गाय के विभिन्न उत्पादों तथा उपोत्पादों के उत्पादन,बाजार और विपणन के माध्यम से गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की एक ऐसी मुहिम चलाई जा रही है जो निरंतर सफलता की ओर बढ़ रही है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं बल्कि ग्रामीण भारत और देशभर की गौशाला संस्थाओं को आमदनी का एक नई आशाओं से भरा हुआ जरिया मिल गया है।

ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ काऊ बेस्ड इंडस्ट्रीज-जीसीसीआई द्वारा के निदेशक पुरीष कुमार ने बताया , “राष्ट्रीय विकास के मुख्य धारा को मद्दे नजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक महत्वपूर्ण लक्ष्य गौ सेवा, गौ संवर्धन और संरक्षण को लेकर गाय-आधारित उद्यमपरक भारत बनाने के दिशा में “मेक इन इंडिया” और “स्वयंनिर्भर भारत” के लिए “गौ धन” संस्कृति को व्यावहारिक तौर पर फील्ड में उतारने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था – “ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ कौ बेस्ड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई)” द्वारा देश में इस विषय में पहली बार 24 मई – 28 मई, 2023 तक “गौ टेक एक्सपो- 2023” का पांच-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन आयोजन गुजरात के राजकोट में आयोजित किया गया था।”

उन्होंने यह भी बताया कि जीसीसीआई द्वारा आयोजित जीपीबीएस 2024 एक्सपो समिट के अवसर पर प्रदर्शनी स्मारिका-निर्देशिका( गौ इकोनॉमिक्स गौ टेक-2023 एक्सिबिशन डायरेक्ट्री ) का विमोचन किया जाएगा जिसमें प्रदर्शनी के विवरण सहित गौ- आधारित कंपनियों के विवरण होंगे जो “गौ सेवा” के कार्यों को आत्मनिर्भर तथा स्वावलंबी बनाने के लिए फील्ड में काम करते हुए निरंतर सफलता की ओर आगे बढ़ रहे हैं। जीसीसीआईके द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 8 जनवरी, 2024 (सोमवार) को 4 बजे से 6 बजे तक, जीसीसीआई ने प्रदर्शन ग्राउंड, सेमिनार डोम, परसाना चौक, न्यू 150 फीट रिंग रोड, राजकोट में “गौ इकोनॉमिक्स गौ टेक-2023 एक्सिबिसन डायरेक्ट्री” का लोकार्पण किया जाएगा।

जीसीसीआई निदेशक के अनुसार इस प्रकाशन का विमोचन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के संत प्रमात्मानंद सरस्वतीजी महाराज (कन्वेनर, हिन्दू आचार्य सभा), दिलीपभाई संघानी (अध्यक्ष – एनसीयूआई, आईएफएसईओ, गुजकोमसोल), भुपेंद्रसिंह चुडासमा (पूर्व मंत्री, गुजरात सरकार), गोविंदभाई ढोलकिया (संस्थापक – श्री रामकृष्णा एक्सपोर्ट, सूरत), जिम्मीभाई दक्षिणी (चेयरमैन – राजकोट नगरिक सहकारी बैंक लिमिटेड), गागजीभाई सुतारिया (प्रेसिडेंट सेवक – सरदार धाम) की गरिमामय उपस्थिति मे किया जाएगा।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जीसीसीआई के इस कार्यक्रम में एक व्याख्यान माला “गौ इकोनॉमिक्स” विषय पर आयोजित की गई है जिसमें डॉ. हेमंत दधिच (वाइस चौंसलर – राजुवास, राजस्थान), डॉ. एस.के. मित्तल (कमेटी मेंबर – एडब्लूबीआइ ), के रघवन (प्रशिक्षण विशेषज्ञ, गौसेवा कार्यक्रम, आरएसएस) जैसे प्रमुख विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा।

विज्ञप्ति के अनुसार डॉ. वल्लभभाई कथीरिया जी ने सभी को 8 जनवरी, 2024 को दोपहर 04ः00 बजे पर जीपीबीएस ग्राउंड पर गाय-आधारित उद्योगों के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण समृद्धि और लाभों को अधिक सीखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया, जीसीसीआइ निदेशक , पुरीष कुमार (मोबाइल- 63933 03738) एवं मित्तलभाई खेतानी (98242 21999) से संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!