पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने वाले जालसाज़ गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

Share

परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले गिरोह जौनपुर पुलिस की गिरफ्त में

जौनपुर। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में प्रदेश में 17 व 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने को लेकर प्रदेश सरकार के शख्त निर्देश पर जौनपुर जनपद के सर्विलांस, एसओजी, साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाए रखने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा हैं जिसके क्रम में 17 फरवरी 2024 को जनपदीय पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।

उल्लेखनीय हैं कि 17 फरवरी 2024 को जनपद पुलिस कथनानुसार मुखबिर खास ने सूचना दिया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ लोग सक्रिय है जो उ0प्र0 पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर रुपये की वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहे है तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आलोक यादव निवासी सिंगरामऊ गिरोह का सरगना है, जो अनुराग सिंह व मनीष सिंह लड़को को परीक्षा पास कराने के लिये उपलब्ध कराते है तथा पैसे का लेनदेन पेटीएम, चेक व अन्य माध्यम से तथा प्रवेश पत्र, मार्कशीट अन्य कागजात को लड़को से लेकर इकठ्ठा करते है तथा आलोक यादव को उपलब्ध कराते है। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण – 1.अनुराग सिंह पुत्र अंश कुमार सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर जौनपुर। 2. मनीष सिंह पुत्र ज्ञान कुमार सिंह निवासी उपरोक्त, 3.मयंक सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह निवासी खागोपुर थाना मछलीशहर जौनपुर।
“अभ्यर्थी” 4.अभिषेक सिंह पुत्र अंश कुमार सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर जौनपुर। “अभ्यर्थी” 5.सुरज कुमार पुत्र भवरनाथ निवासी नोरपुर थाना मछलीशहर जौनपुर। “ड्राइवर”

“फरार अभियुक्त-”
1.आलोक यादव पुत्र अज्ञात निवासी सिंगरामऊ जौनपुर।
“सरगना” फरार अभियुक्त आलोक यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।
बरामदगी का विवरण –
1.04 प्रवेश पत्र , 06 मोबाइल, 02 चेक बुक ,01 क्रास चेक व एक स्कार्पियो गाड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!