पूर्वांचल लाइफ/अमित तिवारी
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय थाने से महज 100 मीटर दूर सड़क के किनारे यह शव पाया गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क से दो-तीन फीट नीचे युवक का शव देखा, जिसकी उम्र लगभग 25 साल आंकी गई है।
युवक के सिर पर चोट के निशान थे, जिससे किसी दुर्घटना या हिंसा की आशंका जताई जा रही है। मृतक ने नीली जींस, सफेद शर्ट, काले रंग की जैकेट और कमर में मफलर पहना हुआ था। गले में गुरिया की माला और ऊपर से चैन भी थी। महरूपुर गांव निवासी प्रशांत सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।