पूर्वांचल लाइफ जौनपुर
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय उदरेजपुर में लगे फार्मर रजिस्ट्री कैंप का डीएम ने निरीक्षण किया। कैंप में मौजूद किसानों का डीएम ने खुद ओटीपी वेरिफाई कर रजिस्ट्रेशन किए और जानकारी दी डीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि जारी रखने के लिए तथा किसानों को समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कैंप में पहुंच रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। वहीं दूसरी तरफ डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय उदरेजपुर का भी निरीक्षण किए विद्यालय का कार्य व्यवस्था व विद्यालय के स्वच्छ सुंदर कैंपस देख कर खुश हुए। डीएम ने बच्चों के साथ भोजन भी किए। डीएम ने प्रसिद्ध ऐतिहासिक सारनाथ महादेव मंदिर का भी निरीक्षण कर मंदिर में दर्शन किए मंदिर पर मौजूद पुजारिन संरक्षिका माला शुक्ला से मंदिर की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त किए। निरीक्षण में अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ में आई एस बी कृष्ण कुमार मिश्रा, पंचायत सचिव नवीन यादव, प्रधान पुत्र बृजेश यादव, रमेश यादव, पंचायत सहायक आशीष यादव व लेखपाल सहित गांव के किसान मौजूद रहे।