पूर्वांचल लाइफ/सत्येंद्र कुमार मिश्रा अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर रामनगर विकास खंड क्षेत्र के सिद्ध पीठ तपोस्थली पूर्वांचल का ऐतिहासिक धाम मेला बाबा गोविंद साहब जो आगामी 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को लेकर हुई थी जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अध्यक्षता में बैठक में मेले की सभी व्यवस्थाएं समयानुसार पूर्ण करें। जिम्मेदार मातहत अधिकारी कर्मचारी लोग वही मेला प्रांगण में रहें, कुढ़ें का ढेर गंदगी को देखते हुए समय से एडीओ पंचायत बृजेश वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को लगाकर साफ सफाई व्यवस्था को कराएं दुरूस्त जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कि दिक्कतो का सामना न करना पड़े, कहीं भी बैठकर आराम कर सकें और भोजन बनाकर भोजन कर सकें। वहीं पंचायत ने बताया कि मेले में साफ़ सफाई पेयजल के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कि जा रही है। मेलार्थियों को किसी भी प्रकार दिक्कत नहीं हो।