पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन
जौनपुर! सिकरारा थाना क्षेत्र में तिलक समारोह में शामिल होने आए प्रतापगढ़ के एक व्यक्ति को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। यह घटना 05 दिसम्बर 2024 को सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे गुड़हां गांव के निकट की बताई जा रही हैं, घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरनी गांव निवासी चमन तिवारी पुत्र अनिल तिवारी अपने वाहन से जौनपुर जिले के सिकरारा में तिलक समारोह में शामिल होने आया था कि रास्ते में एक ट्रैक्टर से ओवरटेक करने को लेकर उनका विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते बाइक सवार दो बदमाशों ने चमन तिवारी को गोली मारकर फरार हो गए।
उक्त घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। और पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की शिनाख़्त हो सके। पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उक्त घटना को लेकर पुलिस गहन जांच कर रही है।