50 लाख की रंगदारी ना देने पर व्यवसायी को गोली मारने की मिली धमकी

Share

पूर्वांचल लाइफ/पंकज जायसवाल

परिजन हुए भयभीत, व्यापारियों में मचा हड़कंप, पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करते हुए छानबीन में जुटी

पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी रस्सी, बांध के व्यवसायी रवि जायसवाल के मैनेजर के फोन नंबर पर अंजान नंबर से फोन करके पचास लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है। रुपया न देने पर जान से मारने की धमकी मिली, धमकी से व्यापारी भयभीत है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

नगर के नई आबादी सुल्तानपुर मार्ग निवासी रवि जायसवाल रस्सी का कारोबार करते हैं। उनका एक होटल नगर के अयोध्या मार्ग नवल प्लाजा के नाम से संचालित है। होटल में मैनेजर के पद पर सोनू यादव निवासी कौड़िया कार्यरत हैं। मैनेजर के मोबाइल पर गत गुरुवार को रात करीब नौ बजे अनजान नंबर से फोन आया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने मैनेजर को धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक रवि जायसवाल से कह दो कि पचास लाख रुपए दो दिन के भीतर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जहां मैं कहूंगा वहां लाकर दे देना नहीं तो गोली मारकर खत्म कर देंगे। पीड़ित व्यवसायी रवि जायसवाल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। फिलहाल रंगदारी मांगने के इस मामले को लेकर व्यापारी व परिजन बेहद भयभीत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!