जौनपुर को महानगर बनाने में जुटे : कृपाशंकर सिंह

Share

पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर

कृपाशंकर सिंह ने जनपद की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात

जौनपुर। जनपद को महानगर बनाने की कवायद में जुटे महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एंव गत लोकसभा चुनाव में जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को लखनऊ में मुलाकात करके विकास के विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करके मुख्यमंत्री की सहमति प्राप्त की। कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर की समस्याओं पर मुख्यमंत्री से विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हे जौनपुर के विकास का पहिया नहीं रूकने का भरोसा दिया। पूर्व प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री के समक्ष महाकुंभ के अवसर पर मुंगराबादशाहपुर में लगने वाले जाम से निजात के लिये अतिरिक्त बसों के ठहराव तथा रेलवे क्रासिंग के ऊपर ओवरब्रिज बनाने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी। कृपाशंकर सिंह द्वारा जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों की एक दर्जन से अधिक सड़कों के चौडीकरण की मांग को भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी। पूर्व गृहराज्यमंत्री ने महाकुंभ में आने वाले भक्तों की सहुलियत के लिये महाकुंभ स्थल से महज दो किमी पर ही बस स्टैंड बनाने का मुद्दा भी रखा, जिसपर मुख्यमंत्री ने भक्तों की समस्या को दूर करने का आश्वासन देते हुए इस मांग को भी स्वीकृति दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!