लैपटॉप, मोबाइल, पासबुक, एटीएम व नकदी बरामद
जौनपुर।
लाइन बाजार थाना पुलिस ने शुक्रवार को साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के तीन अन्तरप्रांतीय ठगों को दबोचकर बड़ा खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड तथा लगभग दस हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस टीम ने यह सफलता क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में हासिल की। चौकी प्रभारी चौकिया धाम उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर देर रात लगभग 2:45 बजे सिटी स्टेशन के पास दक्षिणा होटल के बाहर दबिश दी और तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान:
1.आनन्द सिंह (22 वर्ष) पुत्र परमानन्द सिंह, निवासी मंजौर, थाना वारिसअलीगंज, जनपद नवादा (बिहार)
2.जितेन्द्र कनौजिया (28 वर्ष) पुत्र शेखू कनौजिया, निवासी भंडेरी, थाना केराकत, जनपद जौनपुर
3.मो. सहीम (28 वर्ष) पुत्र रिजवान शेख, निवासी बरहीं नेवादा, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी
ठगी का तरीका:
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए।
मुख्य आरोपी आनन्द सिंह युवाओं को लालच देकर उनसे असली आधार कार्ड मंगवाता और फिर कूटरचित तरीके से उसका पता बदलवाकर नया सिम व बैंक खाता खुलवाता था। इन खातों में ठगी का पैसा मंगवाकर तुरन्त एटीएम से निकाल लिया जाता।
जितेन्द्र कनौजिया आधार कार्ड की डिटेल व्हाट्सएप पर लेकर उसे मो. सहीम तक पहुंचाता था।
मो. सहीम वाराणसी के सिगरा चौराहे पर “बनारस साइबर कैफे” चलाता था और वहीं से आधार कार्ड का फर्जी पता बदलने का काम करता था। हेड ऑफ फैमिली ऑप्शन का दुरुपयोग करके वह नकली निवास प्रमाण पत्र तैयार करता और असली आधार में एड्रेस बदल देता।
बरामदगी:
01 लैपटॉप
04 मोबाइल
05 बैंक पासबुक
09 बैंक एटीएम कार्ड
02 आधार कार्ड
₹9,550 नकद
पुलिस टीम को सफलता:
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह (प्रभारी स्वाट टीम), उपनिरीक्षक ईशचन्द यादव, उपनिरीक्षक राजीव मल्ल, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव व धीरज सरोज शामिल रहे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही इनके नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जाएगा।