जौनपुर : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो अन्तर्जनपदीय शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

Share

पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन

गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले दो अन्तर्जनपदीय शातिर चोरो को भारी मात्रा में खाली गैस सिलेण्डर व एक माल वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया

जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार मय हमराह उ0नि0 सुनील कुमार यादव, उ0नि0 मुन्नीलाल कन्नौजिया व उ0नि0 शमीम खाँ व मय फोर्स थाना मीरगंज के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मोलनापुर निर्माणधीन नहर पुलिया के पास से दो शातिर अन्तर्जनपदीय चोर धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम हरिपुर सरायदासू सैदाबाद पुलिस चौकी के पास थाना हँडिया जनपद प्रयागराज हालपता करौहा थाना उतराँव प्रयागराज तथा दूसरा सौरभ पुत्र रामबहादुर उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम चिल्लाकला थाना सोहागी जनपद रीवा म0प्र0 हालपता पप्पू पासी के मकान में सैदाबाद पुलिस चौकी के पीछे CHC के सामने थाना हँडिया प्रयागराज को 02 दिसम्बर 2024 को समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशनदेही पर 190 खाली गैस सिलेण्डर 14 Kg इण्डेन मार्का बरामद किया गया, जिसमें से थाना मीरगंज अन्तर्गत ग्राम सेमरी के जनार्दन इण्डेन गैस एजेन्सी से 141 सिलेण्डर दिनांक-19 नवम्बर 2024 को चोरी किया गया था तथा 27 मई 2024 को थाना क्षेत्र पवारा के कुँवरपुर गैस एजेन्जी से 49 सिलेण्डर चोरी किया गया था। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की एकत्रित की जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
थानाध्यक्ष रमेश कुमार थाना मीरगंज, उ0नि0 सुनील कुमार यादव, उ0नि0 मुन्नीलाल कन्नौजिया, उ0नि0 शमीम खाँ थाना मीरगंज, हे0का0 धर्मेन्द्र पासवान, का0 सुदीप सिंह, का0 उदय प्रताप, का0 पवन चौहान, का0 पवन कुमार, का0 राजू चौहान, का0 रमेन्द्र यादव थाना मीरगंज जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!