मदुरै तमिलनाडु चार महीनों से मंजनकारा स्ट्रीट यतीन्द्र भवन में विराजित साध्वी तत्वत्रया श्रीजी म.सा. साध्वी गोयमरत्नाश्रीजी
साध्वी परमप्रज्ञा श्रीजी आदि ठाणा 3 साध्वीवर्या का सुबह 8 बजे गाजे-बाजे से समाजजनों के साथ चातुर्मास समाप्ति के बाद चातुर्मास परिवर्तन कराया। श्री संघ प्रवक्ता दिनेश सालेचा ने बताया कि सुबह 6 बजे यतीन्द्र भवन में साध्वीजी ने सकल श्री संघ के श्रावक व श्राविकाओं को सामूहिक में सिद्धाचल की भावयात्रा करवाई एवं देववंदन करके भवन से साँचा सुमतिनाथ मंदिर में दर्शन वन्दन से गाजते – बाजते नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जड़ामुनि कोविल स्थित आश्वाव बोध में शा मांगीलालजी नेनमलजी संखलेचा मेंगलवा वालों के यहां पहुंचे। वहां कलश स्थापना करके साध्वीवर्या ने सकल श्री संघ के साथ स्थानीय नुतन धर्मशाला में आकर चातुर्मास परिवर्तन किया।
इस दौरान साँचा सुमतिनाथ ट्रस्ट के रतनचंद संखलेचा, मांगीलाल, विजयराज गुलेच्छा, पदमराज भंड़ारी, किशोर कुमार, रमेश बाफना, गणपत जैन, गौतम संखलेचा, महेन्द्र बन्दामुथा, मुकेशकुमार सहित विभिन्न संघो के गणमान्य लोगों के अलावा महिला मंडल व बालिका मंडल की बालिकाए मौजूद रही।