ठाकुरबाड़ी मंदिर से भगवान की अष्टधातु की मूर्तियां हुई चोरी

Share

पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन

मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी होने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जमैथा गांव के शिवपुर पुरवा में गंगा गोमती के पावन तट पर जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से बुधवार की रात हौसला बुलंद बेख़ौफ़ चोरों ने भगवान विष्णु तथा लक्ष्मी जी की करोड़ो रूपये के अष्टधातु की मूर्ति चुरा ले गए। घटना की जानकारी होते ही गांव में आक्रोश फैल गया। घटना घटित होने के पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बताते चलें कि प्राचीनकाल से स्थापित इस मंदिर को लेकर प्रधान अमरसेन यादव ने बताया कि इस मंदिर की हालत काफी जर्जर हो गयी थी। वर्ष 1995 में इस मंदिर की उक्त दोनों मूर्तियों पहले भी चोरी हो गयी थी। परन्तु दोनो मूर्तिया गेंहू के खेत मे बरामद हो गयी थी। उसके बाद गांव के लोगों ने चंदा जमा करके मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। मूर्तियों की सुरक्षा के लिए मजबूत दरवाजा लगवाया गया। मंदिर में कोई पुजारी नही था। गांव के लोगों ने दस दिन पूर्व बक्सा क्षेत्र के लेदुका निवासी दिवाकर तिवारी को पुजारी रख दिया। बुधवार की रात मंदिर के पास में स्थित कमरे में पुजारी सो रहे थे। रात को चोर गेट का ताला तोड़कर मूर्तियों को उखाड़ ले गए। जब सुबह गांव का एक युवक मंदिर पहुंचा तो मंदिर से मूर्तियां गायब देख कर पुजारी को जगाया। उसके बाद बस्ती के लोग मंदिर पर आ गए। उन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया। थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जबकि वहीं लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सूरज घाट स्थित राम जानकी मंदिर से भी 3 वर्ष पूर्व अष्टधातु की मूर्ति को चोर चुरा ले गए थे जिसे आज तक पुलिस ढूंढने में पुलिस नाकाम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!