सेंट जोसेफ स्कूल में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया यातायात के नियम

Share

जौनपुर। सेंट जोसेफ स्कूल में सद्भावना क्लब द्वारा यातायात जागरूकता भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। जिसमें विभिन्न कक्षाओ के बच्चों ने यातायात के नियमों का पालन करना क्यों आवश्यक है विषय पर निश्चित समय सीमा अवधि में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ला व सद्भावना क्लब के निर्णयाक मण्डल के सदस्य पूर्व अध्यक्ष आशीष साहू व कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान के सम्मुख भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सद्भावना क्लब के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह व विद्यालय के प्रधानचार्य शुभेद्र अस्थाना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की कैबिनेट द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया तत्पश्चात अतिथियों को अंग वस्त्रम, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्वशी त्रिपाठी द्वित्तीय स्थान दीक्षा मौर्या व तृतीय स्थान रिद्धिमा साहू को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया और सभी प्रतिभागीयों को संतावना पुरस्कार दिया गया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने कहा की यातायात का पालन करके समय की बचत की जा सकती है और दुर्घटना में कमी लायी जा सकती है अनुशासन में रहने वाले बच्चें हमेशा यातायात नियमों का पालन करने में आगे रहते हैं।
यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ला ने कहा की सभी बच्चें अपने माता पिता को घर से निकलते समय हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित करें। स्वागत क्लब के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभेद्र अस्थाना ने किया संचालन कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान व अध्यापक मोहम्मद रहबर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर ने संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम में हिन्दी की अध्यापिका अनामिका यादव का विशेष योगदान रहा इस अवसर पर उपप्रबंधक बेलाल खान, अमित गुप्ता, चंद्रेश मौर्या, अमित निगम, संयोजक रविंद्र यादव, तेजस्वी अशोक, सी पी सिंह, सौरभ शर्मा, ऋषि राज, अभिषेक सिंह, मोहम्मद इस्लाम, अमित कुमार, शाइस्ता अंजुम आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!