ट्रेन के चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

Share

आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी

पूर्वाचल लाइफ/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार की देर शाम अधेड व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। बहराइच जनपद के विशेसरगंज थाना क्षेत्र के लोधे जोत गांव निवासी आनंद कुमार मिश्रा (52) पुत्र माधव राज मिश्रा सोमवार की देर शाम प्लेटफार्म नम्बर तीन से प्लेटफार्म नम्बर चार पर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान चार नम्बर प्लेटफार्म पर धनबाद जा रही फिरोजपुर धनबाद किसान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की माने तो मृतक अधेड़ व्यक्ति स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट वेंडर का काम करता था। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।आरपीएफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दिवाकर ने बताया मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!