जौनपुर सिरकोनी। क्षेत्र के नत्थनपुर पुलिया के निकट शुक्रवार की देर शाम एक बाइक सवार युवक किसी जानवर को बचाने के चक्कर में नहर की पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पांडेय पुत्र त्रिभुवन पांडेय निवासी जगदीशपुर, बहरीपुर किसी अपने निजी काम से सिरकोनी बाजार गये हुए थे और अपना काम निपटा कर अपने घर वापस लौटते समय नत्थनपुर पुलिया के पास किसी जानवर को बचाने के चक्कर मे ब्रेक लगाया लेकिन अनियंत्रित बाइक नहर की पुलिया से जा टकराई और वो गम्भीर रूप से घायल हो गये। और साथ मे पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा कर परिजनों को सूचना दिया।
जानवर बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवक नहर की पुलिया से टकराकर हुआ घायल
