जौनपुर: सामाजिक संस्थाओं को लगातार जनपद और प्रदेश में मिल रहा सम्मान संस्थाओ के हौसलों को बढ़ाता है। ये स्वयंसेवी संस्थाए निःस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करती है। ऐसी ही एक संस्था अभ्युदय सेवा समिति, जिसे रक्तदान दिवस के अवसर पर आईएमएस बीएचयू ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के तहत हर तीन माह में होता है रक्तदान शिविर का आयोजन जबकि हर सप्ताह स्वास्थ्य कैम्पों और हर माह सामाजिक कार्यों द्वारा लोगो के बीच पहुँच कर लोकप्रिय संस्था अभ्युदय सेवा समिति काफ़ी लोकप्रिय सामाजिक संस्था मानी जाती है। जनपद के पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सीबी मिश्रा ने बताया कि रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान के तहत अभ्युदय सेवा समिति संस्था फूलपुर विभिन्न ब्लड बैंक के समूह के माध्यम से हर तीन माह में रक्तदान शिविर आयोजित करते रहता है। रक्तदान के साथ – साथ गौ सेवा, पर्यावरण अभियान के तहत जून माह से लेकर बारिश तक विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण,शिक्षा, सामाजिक कार्यो के साथ अनेक कार्य करते आ रहे है। अभ्युदय सेवा समिति अभी तक बहुत से जरूरतमंदो को रक्तदान के माध्यम से लोगो जान बचा चुका है और आगे भी इसी तरह लोगो की सहायता करते रहेगा। समिति के इसी जज्बे को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आईएमएस बीएचयू ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अभ्युदय सेवा समिति संस्था पिछले कई वर्षो से लगातार ब्लड डोनेशन के माध्यम से लगातार लोगो की सेवा कार्य करते आ रहा है आज उसी कार्य को सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल बीएचयू ब्लड बैंक द्वारा अभ्युदय सेवा समिति को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 14 जून वर्ल्ड ब्लड बैंक दिवस पर अभ्युदय सेवा समिति फूलपुर को सम्मानित करने पर सर सुन्दर लाल हॉस्पिटल बीएचयू ब्लड बैंक को समिति के पदाधिकारी अमिताभ दुबे और विशाल गुप्ता और समिति के सदस्यों के तरफ से धन्यवाद प्रेषित किया गया। समिति से जुड़े दिलीप दुबे और अमिताभ दुबे ने कहा कि समिति इसी प्रेरणा के साथ आगे भी निरंतर सेवा कार्य करेगी।
सम्मानित हुईं सामाजिक संस्था अभ्युदय सेवा समिति
