अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री का फूंका पुतला, जमकर कि नारेबाजी!

Share

जौनपुर! शाहगंज स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री का पुतला फूंक कर कानून मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अधिवक्ता एक्ट में संशोधित 2025 कानून को लेकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं में पूरे तहसील परिसर में भ्रमण करते हुए उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी व उपनिबंधन कार्यालय के सामने खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया! साथ ही साथ अधिवक्ताओं ने दरी बिछाकर रजिस्ट्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए, अधिवक्ताओं का कहना है कि संशोधित नए कानून से अधिवक्ताओं को इससे काफी हानि पहुंचेगी! अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं ने हमेशा से सरकारों से वर्तमान सरकार हो या पूर्व सरकार सभी से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर मांग करते रहे! बावजूद इसके अधिवक्ताओं ने कहा कि इस नए कानून को पारित करने से यदि अधिवक्ता एक्ट्स में जोड़ दिया जाएगा तो इससे अधिवक्ताओं को मानसिक क्षति पहुंचेगी! साथ ही साथ अधिवक्ताओं ने एक स्वर में हम एक हैं, काला कानून वापस लो, अधिवक्ता एकता जिंदाबाद, कानून मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता अधिवक्ता समिति शाहगंज के अध्यक्ष भूलेंद्र यादव, महामंत्री डॉ दुर्गा प्रसाद ने किया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, महंत देव यादव पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अमरनाथ सिंह, लालचंद गौतम सहित राजीव सिंह उर्फ डब्लू सिंह, नितेश यादव, उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र यादव, सैयद गौहर हसन जैदी, सारिक खान, अदनान खान, साहिल खान, कासिम खान, आदर्श श्रीवास्तव, बृजेश यादव, श्याम कन्हैया यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद असफर, मोहम्मद दानिश, नवीन सिंह, दिलराज बाबू, राघवेंद्र यादव, अंकित सिंह, जय कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता संशोधित अधिनियम 2025 कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!